शिक्षकों की समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ राहुल राज
प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. डॉ राज ने मंत्री को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को उन्होंने शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा. उन्होंने जिले के भीतर तमाम पदस्थापित शिक्षकों के स्थानांतरण की बात कही. उन्होंने शिक्षा मंत्री को इस तथ्य से भी अवगत कराया कि शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए पत्र काफी पहले निर्गत हो चुका है परन्तु इसकी प्रक्रिया
अब तक शुरू नहीं हो पाई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रोन्नति में माध्यमिक शिक्षकों के लिए रिक्ति की बजाय स्केल प्रमोशन होना चाहिए. इसके अतिरिक्त राजकीयकृत एवं उत्क्रमित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई. डॉ राज ने बताया कि मंत्री ने सभी मुद्दे
को गंभीरता से लेते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा से बात कर समाधान करने की बात कही. उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से विमर्श कर उचित एवं व्यवहारिक निर्णय लेने का आश्वासन दिया. उन्होंने शिक्षकों के प्रति डॉ राहुल राज की संवेदनशीलता को सराहते हुए शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उनके प्रयासों से पहली बार ऐसा लग रहा है कि इस क्षेत्र को एक ईमानदार प्रतिनिधि मिलने जा रहा हैं. जो शिक्षकों के वर्तमान व भविष्य दोनों को सुरक्षित करेगा. डॉ राहुल राज ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी विचारधारा शिक्षा जगत में नई ऊर्जा का संचार करेगा.
