एचआरएम पोर्टल पर आवेदन के बिना अब शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी स्वीकार

 एचआरएम पोर्टल पर आवेदन के बिना अब शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी स्वीकार





जिले के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब बिना एचआरएम पोर्टल पर आवेदन किये छुट्टी स्वीकार नहीं होगी. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी जिले के कई ऐसे शिक्षक हैं जो बिना पोर्टल पर आवेदन दिये ही छुट्टी ले लिये हैं. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पिछले एक महीने में 250 शिक्षक बिना पोर्टल पर जानकारी दिये ही छुट्टी पर चले गये हैं. डीइओ साकेत रंजन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों को किसी प्रकार की छुट्टी के लिये एचआरएमएस पोर्टल पर आवेदन देना होगा. पोर्टल पर आवेदन के बाद ही हेड मास्टर अवकाश के आवेदन को स्वीकृत करेंगे. इससे शिक्षकों को छुट्टी के लिये बार-बार कार्यालय आने-जाने की जरूरत खत्म हो जायेगी. इस पोर्टल के जरिये न केवल शिक्षक

छुट्टी के लिये आवेदन कर सकेंगे. इससे छुट्टियों के आवेदन में तेजी आयेगी और प्रशासनिक कामकाज भी पारदर्शी बनेगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिला कार्यालयों को इस नयी प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिये निर्देश जारी किया है.

डीइओ की स्वीकृति के बाद मिलेगा मातृत्व अवकाश


इस व्यवस्था में महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश और चाइल्ड केयर लीव के लिये पर्सनल आइडी से पोर्टल पर आवेदन करना होगा. चाइल्ड केयर लीव और मातृत्व अवकाश डीइओ की स्वीकृति के बाद मिलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस नयी डिजिटल प्रणाली से शिक्षक अब आसानी से छुट्टी के लिये आवेदन कर पायेंगे. इससे छुट्टियों के प्रबंधन में पारदर्शिता व जवाबदेही भी बढ़ेगी. वहीं सीएल और एसएल हेड मास्टर या स्कूल प्रधान द्वारा जब तक छुट्टी अप्रूव्ड नहीं होगी तब तक स्कूल आना होग@pravesh
Previous Post Next Post