88 एचएम व नामित शिक्षकों से शोकॉज
पोर्टल पर माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन नहीं करने वाले जिले के 88 एचएम व पीबीएल के लिए नामित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इनलोोगों को दो दिनों के अंदर भौतिक रूप से अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान गौरव राज ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। कार्यालय, बिहार
शिक्षा परियोजना, गयाजी की ओर से 11 दिसंबर को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (एमआईपी-3.8) माह दिसंबर 2025 का क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया था। लेकिन इनलोगों ने इसका क्रियान्वयन नहीं किया। जिससे विभागीय स्तर पर गंभीर असंतोष देखा गया।
इस लापरवाही को लेकर आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में वरीय पदाधिकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में बताया
गया कि एमआईपी का उद्देश्य शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाना और शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण से जोड़ना है, लेकिन निर्देशों की अनदेखी से कार्यक्रम की मंशा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वरीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित एचएम व नामित शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी।
अपलोड करना है पीबीएल के फोटोग्रफ्स व वीडियो
कार्यक्रम सहायक बीईपी, गयाजी कृष्णा कुमार ने बताया कि स्कूलों में पढ़ रहे हैं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में गणित विज्ञान विषय की पाठ आधारित समझ विकसित करने की वजह से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का कॉन्सेप्ट लाया गया है। यह कॉन्सेप्ट काफी प्रभावी है। बच्चों में सेल्फ एनालिसिस के लिए हर विद्यालय को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पीबीएल एक्टिविटी के फोटोग्राफ्स व वीडियो दीक्षा पोर्टल पर अपलोड करना है। पूर्व में भी इस मामले में लापरवाही पर 710 शिक्षकों से शोकॉज किया गया था।
12 स्कूलों में नहीं हुआ एमआईपी का क्रियान्वयन
सबसे अधिक गया टाउन सीडी ब्लॉक के 12 स्कूलों में दीक्षा पोर्टल पर माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन नहीं किया गया। वहीं टिकारी प्रखंड के 09, टनकुप्पा 01, शेरघाटी 07, परैया 04, नीमचकबथानी 02, मोहनपुर 08, मानपुर 03, कोंच 06, खिजरसराय 02, इमामगंज OS, गुरुआ 04, डोभी 02,
बोधगया 01, बेलागंज 10, बाराचट्टी 04, अतरी 02 और आमस प्रखंड के छह स्कूलों के द्वारा एमआईपी का क्रियान्वयन पोर्टल पर नहीं किया गया है।
