आंगनबाड़ी बच्चों को अगस्त तक चार सेट पोशाक मिलेगी

 आंगनबाड़ी बच्चों को अगस्त तक चार सेट पोशाक मिलेगी



आंगनबाड़ी केंद्रों के एक करोड़ 86 लाख बच्चों को अगस्त तक चार-चार सेट पोशाकें मिलेंगी। इसमें दो सेट पिछले और दो सेट इस साल का शामिल है। यानी दो सेट गर्मी और दो सेट सर्दी की पोशाकें मिलेंगी। इसके लिए जीविका की ओर से बड़े पैमाने पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके तहत हर सिलाई सेंटर की नियमित निगरानी हो रही है।

इस साल नया सत्र शुरू होने के पहले बच्चों को सर्दी और गर्मी दोनों के लिए एक-एक सेट पोशाक दे दी जाएगी। वहीं अगस्त तक गर्मी और सर्दी के लिए एक-एक सेट और पोशाक मिलेगी। बता दें कि जीविका और आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय) के बीच अगस्त 2025 में


एक करार हुआ। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों के लिए पोशाक तैयार करने की जिम्मेवारी जीविका ने ली है। अभी 30 हजार बच्चों के लिए पोशाक तैयार है। इसे 16 जनवरी से वितरित किया जाएगा।
Previous Post Next Post