बीएलओ को ओटीपी नहीं देने पर निलंबन की दे रहे धमकी

 बीएलओ को ओटीपी नहीं देने पर निलंबन की दे रहे धमकी



संसू, जागरण दारौंदा प्रखंड में निर्वाचन अधिकारी बताकर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को निशाना बनाने का खेल साइबर ठगों द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को बीएलओ वेद प्रकाश, आशुतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार महतो को एक मोबाइल नंबर से काल आया, इसमें काल करने वाले ने स्वयं को अधिकारी बताकर काम का रिपोर्ट मांगा, नहीं देने पर निलंबित करने की धमकी दी।

पीड़ित बीएलओ ने बताया कि मोबाइल नंबर 9217239685 और 8002070268 से काल, वीडियो काल एवं वाहट्सएप काल कर स्वयं को निर्वाचन विभाग का अधिकारी

बताया जा रहा है और रिपोर्ट देखने या सत्यापन के बहाने गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। इसके पूर्व 10 जनवरी को भी दारौंदा क्षेत्र के तीन से चार बीएलओ को ऐसे संदिग्ध काल आए। काल करने वाले ने खुद को विभाग से जुड़ा बताते हुए ओटीपी, जन्मतिथि सहित अन्य व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारियां पूछीं। हालांकि बीएलओ की सतर्कता के कारण किसी भी प्रकार की ठगी की घटना नहीं हो सकी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर बीएलओ दरौंदा ग्रुप में इन संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जानकारी साझा कर दी गई और सभी बीएलओ को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
Previous Post Next Post