आवास भत्ता के मामले का बीईओ करेंगे निष्पादन

 आवास भत्ता के मामले का बीईओ करेंगे निष्पादन



डीपीओ (स्थापना) अवधेश कुमार ने जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी कर शिक्षकों के आवास भत्ते की दर के निर्धारण के संबंध में हो रही विसंगतियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि स्थापना कार्यालय में प्रतिदिन भारी मात्रा में विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक अपने वेतन में आवास भत्ता की दर में उनके विद्यालय में कार्यरत अन्य

शिक्षकों से भिन्नता अथवा अपने विद्यालय के भौगोलिक स्थिति के आधार पर आवास भत्ता का कम दर से भुगतान होने संबंधी आवेदन के साथ मौजूद पाये जाते हैं, जो आपके द्वारा अनुमोदित नहीं होता है। डीपीओ ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि शिक्षकों के आवास भत्ता की समस्याओं के संबंध में में आवश्यक दिशा-निर्देश पूर्व में ही निर्गत होने के बावजूद अनुपालन नहीं किए जाने के कारण

कार्यालय कार्य बाधित होता है।

डीपीओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि अपने प्रखंड अंतर्गत कार्यरत वैसे शिक्षक जिन्हें उनके विद्यालय की भौगोलिक स्थिति के आधार पर आवास भत्ता की दर में वृद्धि किया जाना हो, की सूची विहित प्रपत्र में वांछित दूरी प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुए तीन दिन के अंदर अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे sh
Previous Post Next Post