29 जनवरी को दो पालियों में होगी विशेष विद्यालय अध्यापक परीक्षा

 29 जनवरी को दो पालियों में होगी विशेष विद्यालय अध्यापक परीक्षा



बीपीएससी ने विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 29 जनवरी को पटना जिला स्थित निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा की पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. इस पाली में प्राथमिक विद्यालय वर्ग 1 से 5 तक के लिए हिंदी, उर्दू और बांग्ला विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी, जिसमें मध्य विद्यालय वर्ग 6

से 8 तक के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, उर्दू, संस्कृत और अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही आयोजित की जायेगी और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा. आयोग ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम, विषयवार समय सारिणी और अन्य आवश्यक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा के माध्यम से 7,279 पदों में बहाली होगी. कक्षा पहली से पांचवीं के लिए 5,534 पद और कक्षा छठी से आठवीं के लिए 1,745 पद निर्धारित किये गये हैं.

जिले में तीन माह में 3.60 लाख बच्चों का बना आधार कार्ड

पटना. जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 के सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में आधार रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. साथ ही कक्षा एक से 12 के सभी बच्चों के पास अपार आइडी का होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. जिले के स्कूलों में कक्षा एक से 12 में नामांकित 10 लाख 23 हजार बच्चों में से अब तक 8 लाख 66 हजार बच्चों का ही अपार आइडी बनाया गया है. अक्तूबर से दिसंबर के बीच 3.60 लाख बच्चों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड किया गया. तीन माह में कुल 4.40 लाख बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, अब भी 2.23 लाख बच्चों का अपार आइडी नहीं बन पाया है.
Previous Post Next Post