वाह गुरुजी! बिहार में क्लासरूम बना रेस्टोरेंट... शिक्षक खा रहे गरमा गर्म मछली, बच्चे धो रहे बर्तन, वीडियो देखकर होश उड़ जाएंगे
जिस स्कूल में माता पिता अपने बच्चों को पढ़ने लिखने भेजते हैं. वहां के शिक्षक बच्चों से कुछ ऐसा काम करा रहे हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या आप जहां अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं. वहां आपके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही इस मामले ने शिक्षा महकमे के दावों पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. पूरा मामला बिहार के शेखपुरा जिले से जुड़ा हुआ है. जहां जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल का है. यहां स्कूल में कुछ ऐसा हुआ कि वो आपको हैरान कर देगा. यहां स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल को ही कैंटीन बना दिया है. क्लासरूम के कमरों को किचेन और वहां पढ़ने वाले बच्चों को हेल्पर बना दिया है. यहां खुलेआम शिक्षा के मंदिर में मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई गई. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
स्कूल में मछली की पार्टी कर रहे थे शिक्षक
दरअसल, घाटकुसुंभा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल परिसर में पढ़ाई के समय मछली पार्टी की जा रही है. इतना ही नहीं, स्कूल में बच्चों से बर्तन भी धुलवाए जा रहे हैं. वायरल वीडियो की पुष्टि लोकल 18 नहीं करता है. हालांकि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विद्यालय के किचन में बच्चों से मछली बनवाई जा रही थी. जहां शिक्षक पढ़ाने में नहीं, मछली खाने में व्यस्त थे. इस घटना की शिकायत के बाद शिक्षा व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
