नये सिरे से हुई 5218 प्रधान शिक्षकों की जिलों में तैनाती
शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 5218 प्रधान शिक्षकों को नये सिरे से स्कूल आवंटित कर दिया। ये बीपीएससी से चयनियत वैसे प्रधान शिक्षक हैं, जिन्होंने पहले आंवटित स्कूलों में योगदान नहीं दिया था। इनकी आपत्ति का निबटारा करने के बाद विभाग ने इन्हें नये सिरे से स्कूलों में तैनाती की गई है।
राज्य में पहली बार राज्य के प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के लिए प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए गए हैं। बीपीएससी से प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से प्रधान शिक्षकों का चयन किया गया था। नवंबर 2024 में बीपीएससी ने रिजल्ट जारी किया था। तब 36 हजार 947 शिक्षकों का रिजल्ट आया था। 36
हजार 92 की काउंसिलिंग हुई। इनमें 35 हजार 333 योग्य पाए गए। इसमें से 28 हजार 763 प्रधान शिक्षकों ने आवंटित स्कूलों में योगदान दिया था, जबकि 5218 शिक्षकों ने आपत्ति जताते हुए योगदान देने से इनकार कर दिया था। प्राथमिक विद्यालयों के लिए 42 हजार प्रधान शिक्षकों के पद सृजित किये गये थे।
