पटना जिले में प्राप्त आवेदन के आधार पर 1,667 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण किए सभी शिक्षकों को प्रखंड और विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी की गई। इसमें कक्षा एक से पांचवीं तक में 893, कक्षा छह से आठवीं तक में 289, कक्षा नौ से 10वीं तक में 214 और कक्षा 11 से 12वी तक में 271 शिक्षकों को जिला स्थानांतरण किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि सभी शिक्षकों को 16 जनवरी तक आवंटित स्कूल में योगदान करना है। योगदान की तिथि से ही वेतन मनेगा। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि इन शिक्षकों को योगदान करने में सहयोग करें।