सरकारी स्कूलों में मकर संक्रांति की छुट्टी 15 को देने की उठी मांग
पटना (आशिप्र)। राज्य के सरकारी स्कूलों में मकर संक्रांति की छुट्टी 14 जनवरी के बदले 15 जनवरी को देने का आग्रह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से किया है। श्री ब्रजवासी द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिये गये पत्र में कहा गया है कि राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट प्रारंभिक एवं माध्यमिक-उच्च विद्यालयों की अवकाश तालिका में मकर संक्रांति की छुट्टी 14 जनवरी को घोषित है, जबकि हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जायेगा। इसके मद्देनजर मकर संक्रांति के अवकाश की तिथि को संशोधित किया जाना आवश्यक है।