जिले के स्थानीय निकाय शिक्षकों एवं सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। संबंधित समिति ने पंचम सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस फैसले से जिले के सैकड़ों शिक्षकों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है, जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर सके थे। समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित पंचम सक्षमता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पहले 9 जनवरी निर्धारित थी। अब इसे बढ़ाकर 24 जनवरी कर दिया गया है।
इसके साथ ही शिक्षकों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। हालांकि समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित होने का यह अंतिम अवसर होगा। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन की समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी पात्र शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा शुल्क जमा कर दें। समिति का कहना है कि यह निर्णय शिक्षकों के हित में लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र शिक्षक केवल तिथि समाप्त होने के कारण सक्षमता परीक्षा से वंचित न रह जाए।