बीईओ ने किया दर्जनों विद्यालयों का निरीक्षण
प्रखंड के प्रभारी बीईओ रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य बंद पाया गया। लेकिन शिक्षक विद्यालय में मौजूद पाए गए। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अगले आदेश के बाद ही सभी विद्यालयों का संचालन सुचारू ढंग से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ने स्कूलों का जायजा लिया और शिक्षकों को निर्देश दिए@pravesh
