शिक्षक की मौत के मामले में डायट प्राचार्य का विरोध
प्रशिक्षण के दौरान हार्ट अटैक से शिक्षक मनोज कुमार की मौत के मामले में शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। शनिवार को शिक्षकों ने चांदनी चौक पर डायट के प्राचार्य सुशांत सौरव का पुतला दहन किया।
शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट से चांदनी चौक तक पैदल मार्च कर प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने एसपी से प्राचार्य को गिरफ्तार करने, आश्रित को मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग की।
डीईओ तनवीर आलम ने मेस संचालक पर कार्रवाई की सिफारिश एससीआरटी से की है। संचालक को ब्लैक लिस्टेड करने की सिफारिश की गयी है।
प्राचार्य पर लगाये आरोप : शिक्षकों
ने कहा कि प्राचार्य की प्रताड़ना से शिक्षक की मौत हुई है। सिरारी गांव निवासी, जयमंगला प्राइमरी स्कूल में तैनात थे। आंदोलन करने वालों में अमर्त्य सेन, श्रवण कुमार, रामाशीष यादव, देवेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
