शिक्षकों को मिलेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण
पीएमश्री योजना के अंतर्गत जिले में चयनित 25 विद्यालयों से जुड़े प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन होगा। यह प्रशिक्षण 22 से 24 दिसंबर तक एनआईटी पटना में होगा। इसको लेकर डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने पत्र जारी किया है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर यह प्रशिक्षण नवाचार आधारित शिक्षण, विद्यालय प्रबंधन तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से कराया जा रहा है। जिले के पीएम श्री के रूप में चयनित 25 विद्यालयों से कुल 125 प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
