प्रधानाध्यापक खुद बिना आवेदन दिए अवकाश पर थीं
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याहन भोजन योजना ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर, दलसिंहसराय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया गया कि विद्यालय में कुल 112 छात्र-छात्रा नामांकित हैं, जिसमें मात्र 10 छात्र-छात्रा ही भौतिक रूप से उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल 11 शिक्षक / शिक्षिका पदस्थापित है, जिनमे 7 शिक्षक ही उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक खुद
बिना आकस्मिक अवकाश आवेदन दिए ही आकस्मिक अवकाश पर थीं। साक्षी कुमारी बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित पाई गई। साक्षी कुमारी के बिना सूचना अनुपस्थित रहने व विद्यालय में किसी भी प्रकार का पंजी उपलब्ध नहीं रहने के कारण प्रधानाध्यापक व बिना सूचना अनुपस्थित रहने के संबंध में शिक्षिका से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है।
