सक्षमता परीक्षा में 10,004 नियोजित गुरुजी फेल

 सक्षमता परीक्षा में 10,004 नियोजित गुरुजी फेल



राज्यकर्मी बनने के लिए ली गयी चौथी सक्षमता परीक्षा में सरकारी स्कूलों के 10,004 नियोजित शिक्षक फेल हो गये। परीक्षा में शामिल 14,936 नियोजित शिक्षकों में से 4,932 नियोजित शिक्षक ही उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि फेल हुए नियोजित शिक्षक पांचवीं सक्षमता परीक्षा में बैठ. सकेंगे। पांचवीं सक्षमता परीक्षा के बाद परीक्षा नहीं देने वाले या उसमें फेल शिक्षकों को कोई मौका नहीं मिलेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने चौथी

सक्षमता परीक्षा का परीक्षाफल शनिवार को जारी किया। इसमें शामिल होने के लिए 18,400 नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया था। लेकिन, उनमें से 3,464 नियोजित बाकी 14,936 नियोजित शिक्षक परीक्षा में बैठे। उनमें कोटिवार बात करें, तो परीक्षा में शामिल 1ली से 5वीं कक्षा के 13,726 में से 4,182 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता का यह प्रतिशत 30.47 है। परीक्षा में 6ठी से 8वीं कक्षा के 387 में से 266 नियोजित शिक्षकों को सफलता मिली
Previous Post Next Post