नियोजित से हेडमास्टर व अध्यापक बनने वालों को विशिष्ट शिक्षक की भांति ही वेतन संरक्षण का लाभ
नियोजित शिक्षक से प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय अध्यापक बनने वालों को विशिष्ट शिक्षक की भांति ही वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा। ऐसे विशिष्ट शिक्षकों व विद्यालय अध्यापकों की कार्यावधि की गणना उनकी प्रोन्नति में की. जायेगी।
होंगे। इससे ऐसे हजारों शिक्षक लाभान्वित
इससे संबंधित कमेटी की अनुशंसा के आलोक में दो अलग-अलग आदेश शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इसके मुताबिक स्थानीय निकाय के शिक्षक, जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय अध्यापक (वर्ग 1-5, वर्ग 6-8, वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12) के रूप में चयनित होकर कार्यरत हैं, को विशिष्ट शिक्षक की भांति ही वर्तन संरक्षण का लाभ मिलेगा।
दूसरे आदेश के मुताबिक वर्ग 1-5 के विशिष्ट शिक्षक व विद्यालय अध्यापक को वर्ग 6-8 के विशिष्ट शिक्षक व विद्यालय
अध्यापक के पद पर प्रोन्नति एवं वर्ग 9-10 के विशिष्ट शिक्षक व विद्यालय अध्यापक को वर्ग 11-12 के विशिष्ट शिक्षक व विद्यालय अध्यापक के पद पर प्रोन्नति हेतु स्थानीय निकाय अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में किये गये कार्यावधि की गणना की जायेगी।
राममंदिर के स्वर्ण शिखर पर ध्वजारोहण सनातन धर्म की विजय की अमूल्य गाथा : संजीव मिश्र पटना (आससे)। भारतीय जनता पार्टी
के प्रदेश प्रवक्ता और पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने कहा की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) के परम् पूज्य संघचालक डॉ. मोहन राव भागवत द्वारा पावन श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करना संपूर्ण सनातन धर्म की विजय की अमूल्य गाथा है। श्री मिश्र ने कहा की राम मंदिर में ध्वजारोहण भारत के सांस्कृतिक जागरण का जयघोष है। राममंदिर पर ध्वजारोहण संघर्ष और बलिदान की विजय पताका है। जो सनातन के गौरव को पूरे विश्व में प्रकाशित करेगा। श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव की प्रत्येक सनातनी को बिहार भाजपा परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
