सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी

 सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी



सरकारी स्कूलों में बच्चों की अब ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। फेशियल रिकग्निशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम से प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। सभी स्कूलों को परिषद की ओर से पहले ही 2-2 टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है। अटेंडेंस सिस्टम शुरू करने के लिए निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही जिला स्तर पर डीपीओ एसएसए को नोडल बनाया गया है। वहीं, निगरानी के लिए जिले में 9 सदस्यीय तकनीकी जानकारों की कमेटी बनाने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सुधार के लिए लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले साल शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस लागू किया गया था। अब यह पूरी तरह प्रभावी है। विभाग की ओर से स्कूलों में नामांकित बच्चों का अटेंडेंस ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 6 जिलों में ट्रायल के तौर पर 5-5 स्कूलों का चयन किया गया था। इसमें पटना के साथ ही नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण व भोजपुर जिले को शामिल किया गया।

रुकेगा फर्जीवाड़ा


बच्चों के अटेंडेंस की ऑनलाइन व्यवस्था होने से सरकारी स्कूलों में फर्जीवाड़ा पर रोक लगेगी। एमडीएम सहित अन्य सरकारी योजनाओं में अटेंडेंस के नाम पर खेल चलता है। स्कूलों में शिक्षक अपनी मर्जी से अटेंडेंस बनाते हैं। स्कूलों की जांच के दौरान अक्सर इस तरह की गड़बड़ी पकड़ी जाती है।

Previous Post Next Post