सैकड़ों शिक्षक का नहीं हुआ भुगतान
मुजफ्फरपुर। छठ के पहले सैकड़ों शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि शिक्षा विभाग और वित्त विभाग से कर्मियों को छठ पूर्व वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ, फिर भी सैकड़ों शिक्षक वेतन से वंचित रह गए। इसको लेकर शिक्षक आंदोलन करेंगे। कहा कि शिक्षा विभाग से कहां चूक हुई है, इसकी समीक्षा होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी नौबत नहीं आए। कहा कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन लगभग चार महीने से लंबित है।
