स्कूल में बच्चों से साफाई करते वीडियो वायरल
भागलपुरः सीएमएस प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई करने आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को टेबल कुर्सी खिसकाने और साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है। हाल ही में स्कूल परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था। पानी उतरने के बाद डेस्क-बेंच व कुर्सियां गंदी हो गईं, लेकिन सफाईकर्मियों से काम कराने के बजाय विद्यालय की एचएम रेखा देवी ने मासूम बच्चों से ही फर्नीचर साफ कराया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें छोटे बच्चे गंदगी में भीगते हुए बेंच -कुर्सी खिसकाते और धोते नजर आ रहे हैं। हलांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
