ई-शिक्षा पोर्टल पर दो दिनों में डाटा अपलोड का निर्देश
दारौंदा (सिवान): प्रखंड में ई-शिक्षा पोर्टल पर नामांकन कार्य में लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रखंड के 49 विद्यालयों में कक्षा एक के नामांकित बच्चों की ई- शिक्षा पोर्टल पर प्रविष्टि (इंट्री) अब तक शून्य है। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सौरभ सुमन ने के संबंधित विद्यालयों प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगले दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों का विवरण ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ई शिक्षा पोर्टल में डाटा इंट्री करना इसलिए आवश्यक है कि ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की प्रविष्टि से ही नामांकन का वास्तविक आंकड़ा सामने आता है।
