वेतन भुगतान के लिए कोषांग का किया गठन

 वेतन भुगतान के लिए कोषांग का किया गठन



शिक्षा कार्यालय में वेतन भुगतान को लेकर एक अलग कोषांग का गठन किया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने शनिवार को कोषांग का गठन करते हुए सेवांत लाभ, ऑनबोर्डिंग समेत अन्य कामों का अलग अलग टीमों को जिम्मा दिया।

कोषांग में 16 सदस्यीयों को रखा गया है। सभी को अलग अलग जवाबदेही मिली है। सभी तरह के वेतन भुगतान, सेवांत लाभ, ई शिक्षा कोष पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समाधान को

लेकर नौ लिपिकों को जिम्मेदारी दी गयी है। अलग अलग प्रखंड के लिए अलग अलग लिपिक को जिम्मा दिया गया है। इसके बाद चार सदस्यीय टीम जिसमें प्रधानाध्यापक शामिल हैं, उन्हें एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग का जिम्मा दिया गया है। एलपीसी इन आउट के लिए तीन सदस्यीय टीम है, जिसमें डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं। डीईओ ने कहा कि पूर्व से करते हुए काम के अलावा ये काम संबंधित सदस्य करेंगे। जिले में सबसे अधिक वेतन, सेवांत लाभसे संबंधित समस्या ही आ रही है।
Previous Post Next Post