सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त, बी राजेंदर को शिक्षा विभाग के एसीएस का जिम्मा

 सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त, बी राजेंदर को शिक्षा विभाग के एसीएस का जिम्मा



भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी डा. एस सिद्धार्थ को विकास आयुक्त बनाया गया है। एक सितंबर को वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करना है। डा, एस सिद्धार्थ वर्तमान में मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार में हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. बी राजेंदर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। यह व्यवस्था भी एक सितंबर से प्रभावी होगी। पर्यावरण,

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा को अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद के रूप में पदस्थापित किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है।
Previous Post Next Post