घटना के समय छुट्टी पर थीं प्रधानाध्यापिका

 घटना के समय छुट्टी पर थीं प्रधानाध्यापिका

कन्या मध्य विद्यालय, अमला टोला में पांचवीं की छात्रा के जल कर मौत के मामले में जिला प्रशासन के आदेश पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक कुमारी प्रेमलता को निलंबित कर दिया गया है। जबकि घटना के दौरान वे छुट्टी पर थीं। इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को भी थी। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रेमलता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में निलंबन पर पुनः विचार करने को कहा है। प्रधानाध्यापिका ने पत्र




में लिखा है कि मैं 26 से 28 अगस्त तक छुट्टी पर थी। इस अवधि में कमलेश कुमार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के तौर पर थे। प्रेमलता ने विशेष अवकाश स्वीकृति के लिए 25 अगस्त को ही विद्यालय अवर निरीक्षक गर्दनीबाग

को पत्र लिखा था। इनकी छुट्टी भी 25 अगस्त को स्वीकृत कर दी गई थी। 25 अगस्त को ही आदेश जारी कर 27 व 28 अगस्त को विद्यालय प्रभारी के तौर पर कमलेश कुमार के रहने की सूचना जारी कर दी गई थी।

छात्रा की मौत मामले में जिला प्रशासन ने किया निलंबित


कन्या मध्य विद्यालय अमला टोला गर्दनीबाग में घटना 27 अगस्त को हुई थी। 27 अगस्त को पांचवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आग लगा ली थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने निलंबन का आदेश डीइओ को दिया और डीइओ ने पत्र जारी करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी पटना के निर्देशानुसार कुमारी प्रेमलता को निलंबित कर दिया।
Previous Post Next Post