स्कूल में प्रधानाध्यापक ने किया हिंदू छात्रा से की अश्लीलता, निलंबित

 अलीगढ़: उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने सारी मर्यादाएं पार कर दीं। आरोप है कि सातवीं कक्षा की हिंदू छात्रा पर निकाह का दबाव बनाया। परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हुए अश्लील कृत्य किया। डरी-सहमी छात्रा के आपबीती बताने पर स्वजन ने डीएम-एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी से कराई गई जांच की रिपोर्ट के आधार पर प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वजन ने मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दे दी है।



छात्रा की मां ने शुक्रवार को डीएम से शिकायत की। इसमें

विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की देता था धमकी

सातवीं की हिंदू छात्रा पर निकाह के लिए दबाव का आरोप

बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है। 23 अगस्त की शाम को वह स्कूल से घर पहुंची तो सुस्त व उदास थी। बेटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रधानाध्यापक शकील अहमद बुरी नीयत से पकड़ कर प्राइवेट अंगों को छूता है। अश्लील कृत्य करता है। विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देता है। यह बात बताते हुए बेटी रोने लगी और कहने लगी कि प्रधानाध्यापक कहते हैं कि मैं तुझसे मोहब्बत करता हूं। निकाह

करने की बात कहते हैं। छात्रा की मां ने बताया कि 23 अगस्त को भी यही हुआ। अगले दिन विद्यालय गए तो शकील नहीं आया था। तीन दिन उसके विद्यालय आने का इंतजार किया गया। न आने पर शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय गए और फिर डीएम को घटना के बारे में बताया। डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील ने जांच की। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट व संस्तुति के आधार पर आरोपित प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। सीओ राजीव द्विवेदी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इंस्पेक्टर इसकी जांच कर रही हैं। शिक्षक व अभिभावक से जानकारी ली जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Previous Post Next Post