शिक्षक पुरस्कार के सही मायने🚨
इस शिक्षक दिवस शिक्षकों को मिले कैशलेश चिकित्सा यही होगा हर शिक्षक का सही सम्मान💐💐💐💐
*5 सितम्बर आते ही समाज के तमाम लोगों को शिक्षकों का सम्मान याद आता है चलो कम से कम एक दिन याद तो आता है अगर 5 सितम्बर न आता तो शायद पूरे वर्ष की भांति इस दिन भी शिक्षकों को कोसने में निकल जाता, एक दिन का पुरस्कार पूरे वर्ष का तिरस्कार।*
शिक्षक का सम्मान क्या सिर्फ एक दिन के लिए होना चाहिए ?वो भी उस देश में जिसे विश्वगुरु बनना है।
कैसे हो शिक्षकों का सम्मान? एक दिन कुछ शिक्षकों को बुलाओ एक सर्टिफिकेट दे दो एक सॉल दे दो और हो गया सम्मान? नहीं बल्कि शिक्षक कराह रहा है उसकी तकलीफ सुनी जाए यही उसका असली सम्मान होगा।
*अगर सच में शिक्षकों को सम्मान देना चाहते है तो इस शिक्षक दिवस को समाज शिक्षकों के लिए अन्य कर्मचारियों की तरह कैशलेश चिकित्सा दिए जाने की मांग करे और सरकार इस शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा दे कर उनका सच्चा सम्मान करे।*
हजारों शिक्षक और उसके पाल्य जब गंभीर बिमारी से जूझ रहे हो ऐसे समय में कैशलेश चिकित्सा दिए जाने से बड़ा कोई सम्मान हो ही नहीं सकता।
विवेकानंद
संस्थापक एवं अध्यक्ष
टीचर्स सेल्फ केयर टीम
उत्तर प्रदेश