छात्रों की कम संख्या मिलने पर एसडीएम नाराज
कसया। एसडीएम कसया डॉ. संतराज सिंह ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय कसया का औचक निरीक्षण किया। जिसमें छात्रों की संख्या मिलने और शौचालय में साफ-सफाई नहीं मिलने पर बिफर पड़े। नगर के रामकोला रोड पर संचालित कंपोजिट विद्यालय में अचानक एसडीएम कसया ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक मौजूद मिले। विद्यालय में कुल 132 नामांकित छात्राओं में से मात्र 53 की उपस्थिति पर एसडीएम ने नाराजगी जताई।