191 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने नहीं किया योगदान

 191 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने नहीं किया योगदान



अनुशंसित 191 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवंटित विद्यालय में योगदान नही किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1022 अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग ने विद्यालय आवंटन किया था.इन प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापना प्रपत्र व योगदान प्रपत्र प्राप्त किया था. विभाग ने इनके योगदान के समय 21 से 26 जुलाई तक निर्धारित किया. बाद में योगदान के समय का विस्तार 31 जुलाई तक किया. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 831 प्रधान शिक्षकों ने आवंटित विद्यालय में योगदान कर लिया. शिक्षकों ने बताया कि वेतन विसंगति व दूर पोस्टिंग के चलते लोग योगदान नहीं कर रहे है. प्रधान शिक्षक का मूल वेतन 30500 निर्धारित है. जबकि कुछ शिक्षक इससे अधिक वेतन मिल रहा है. वही इनकी पोस्टिंग भी दूर कर दिया गया है.

अधिकांश प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को 15 से 20 किमी दूर पोस्टिंग कर दिया गया है. जबकि इनके पूर्व के विद्यालय के आस पास ही प्रधान शिक्षक का पद रिक्त है. इसके चलते अभ्यर्थी आवंटित विद्यालय में योगदान नही कर रहे है. इधर डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कितने प्रधान शिक्षक

अभ्यर्थी योगदान किए है, इसजी सूची सम्बंधित बीईओ से मांगी गई है. लिस्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि कितने प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों ने योगदान नही किया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी जाएगी. साथ ही विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Previous Post Next Post