सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए आवश्यक निर्दे

 ✍️ *सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए आवश्यक निर्देश*📢



🗣️ _विद्यालय का प्रभार ग्रहण करते समय निम्न बातों का अनिवार्य रूप से पालन करें:_


1️⃣ रोकड़ पंजी व पासबुक अद्यतन अवस्था में लें।

2️⃣ रोकड़ पंजी की राशि को अभिश्रव से मिलान कर अभिश्रव संचिका लें।

3️⃣ अभिश्रव में अंकित सामग्री को भौतिक सत्यापन कर भण्डार पंजी से मिलान करें।

4️⃣ पासबुक व रोकड़ पंजी का अंतिम शेष मिलान कर प्रभार लें।

5️⃣ अभिश्रव में एंट्री व सामग्री प्राप्ति के बाद ही राशि का भुगतान करें।

6️⃣ VSS से अनुमोदित व्यय-विपत्र व अद्यतन बैठक पंजी प्राप्त करें।

7️⃣ PFMS का यूज़र ID (Maker & Checker) लें, मोबाइल नंबर अद्यतन कराएं।

8️⃣ विद्यालय के सभी खातों की सूची खाता संख्या सहित लें।

9️⃣ जिन खातों से चेक निर्गत हैं उनकी सूची प्राप्त करें।

🔟 चेक निर्गत पंजी व Drawing Limit पंजी अद्यतन रूप में लें।


📝 उपरोक्त सभी बिंदुओं के अक्षरशः पालन के बाद ही बकाया रहित प्रमाण-पत्र (No Dues Certificate) निर्गत करें।


➖➖

_⭕कृपया सभी निर्देशों का ईमानदारी से अनुपालन सुनिश्चित करें।_💯✅

Previous Post Next Post