बारिश में सवारी नहीं मिलने से स्कूलों में फंसी रहीं शिक्षिकाएं

 बारिश में सवारी नहीं मिलने से स्कूलों में फंसी रहीं शिक्षिकाएं



मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तेज बारिश में बुधवार को कई स्कूलों में शिक्षिकाएं फंसी रहीं। यह उन स्कूलों का हाल है, जहां से कोई भी सवारी पकड़ने के लिए दो से तीन किलोमीटर तक जाना पड़ता है।

बुधवार को स्कूल की छुट्टी के समय ही तेज बारिश होने लगी। कुढ़नी, औराई समेत कई प्रखंडों में ऐसे स्कूल हैं, जहां तक कोई सरकारी सवारी नहीं जाती है। बलभद्रपुर अपग्रेड हाईस्कूल की प्लस टू स्कूल की एक शिक्षिका कुमारी तूलिका का स्कूल में एक घंटे से फंसे रहने का वीडियो वायरल होता रहा। इसी

तरह दरियारपुर कफेन स्कूल से लगभग दो किलोमीटर तक सवारी नहीं जाती। औराई के कई स्कूल में भी महिलाओं को स्कूल से घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल से दो-तीन किलोमीटर आकर सवारी पकड़ने वाली शिक्षिकाएं हलकान रहीं। कई स्कूलों में साढ़े पांच बजे के बाद महिलाएं निकल पाईं। उधर, वायरल वीडियो पर अलग-अलग स्कूल के शिक्षकों का कहना कि शिक्षिका का घर स्कूल से तीन किलोमीटर की दूरी पर ही है। निजी गाड़ी रखी हुई है। स्कूल के किसी शिक्षक को उन्होंने इस बारे में नहीं बताया 
Previous Post Next Post