जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का नहीं मिला प्रभार, हजारों शिक्षकों का अटका जून माह का वेतन

 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का नहीं मिला प्रभार, हजारों शिक्षकों का अटका जून माह का वेतन



पूर्णिया में विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले के लगभग 15 हजार शिक्षकों को जून का वेतन नहीं मिला है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के तबादले के बाद प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है जिससे शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने जल्द प्रभार सौंपने की मांग की है।

विशिष्ट शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले के करीब 15 हजार से ऊपर शिक्षक हैं।


इनमें विशिष्ट शिक्षक, नियोजित शिक्षक, नियमित शिक्षक, बीपीएससी शिक्षक आते है, उनका जून माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीं मिला है।


जिससे शिक्षक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया प्रफुल्ल मिश्र का तबादला हो गया है उनके तबादले के बाद अभी तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का प्रभार किसी को नहीं मिला है।


जल्द प्रभाव सौंपने की मांग

जिस कारण शिक्षकों का जून माह का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है। साथ ही शिक्षकों का अन्य काम भी बाधित है। हम सब की यह मांग है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का प्रभार जल्द से जल्द किसी को सौंपा जाए।


Previous Post Next Post