डीईओ को भी उपलब्ध करवाया गया प्रपत्र
परिषद की ओर से डीईओ को प्रपत्र भ उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जिला का नाम, प्रारंभिक विद्यालयों की संख्या, वैसे विद्यालयों की संख्या जहां विद्यालय शिक्षा
समिति का गठन हो चुका है, वैसे विद्यालयों की संख्या जहां विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हुआ है व अगर नहीं हुआ है तो गठन नहीं होने का विद्यालयवार कारण बताने को कहा गया है। शिक्षा समिति का गठन विद्यालय के शैक्षणिक कार्य, विकासात्मक कार्य आदि
के लिए किया जाता है।