शिक्षकों की लेटतलीफी-लापरवाही की पोल खोल रहा वायरल वीडियो
भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनगामा से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि इस स्कूल के शिक्षकों की लेटलतीफी व लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है। हालांकि वायरल विडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक छात्रा को कहते सुना जा सकता है कि ‘सर जो हैं ना पढ़ाते नहीं हैं। क्लास में आते हैं तो बैठ जाते हैं। स्कूल भी देरी से आते हैं। वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में शिक्षक कार्यालय में बैटे नजर आ रहे हैं। उनसे कोई शख्स पूछ रहा है कि ‘आप देरी से आए हैं।
इस पर शिक्षक का जवाब होता है कि ‘हम समय से आए हैं। अगला सवाल फिर होता है कि ‘जब समय से आए हैं तो अटेंडेंस क्यों नहीं हैं। इस बाबत स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी ने कहा कि स्कूल में ऐसा कुछ नहीं है, सब कुछ ठीक चल रहा है। स्कूल में हम बड़े, हम बड़े की लड़ाई चलती रहती है। हालांकि स्कूल में पठन-पाठन का काम सही तरीके से संचालित हो रहा है। वायरल वीडियो के संदर्भ में डीइओ राज कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो उन्हें मिला है। इसमें बच्चों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच कराई जाएगी। साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की भी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।