होमवर्क न करने पर डांटे जाने से नाराज़ परिजनों ने किया हमला, शिक्षक समेत कई घायल
खिजरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय शहवाजपुर में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक छात्र को होमवर्क न करने पर डांटने वाले शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव पर छात्र के परिजनों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव ने विद्यालय के एक छात्र को केवल पढ़ाई के प्रति लापरवाही और गृहकार्य पूरा न करने पर सामान्य रूप से समझाया था। इस बात से नाराज होकर छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और बिना किसी पूर्व वार्तालाप के शिक्षक पर हमला कर दिया।
हमले में राकेश रंजन श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बीच-बचाव करने आए अन्य शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी परिजनों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।