उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिले 5,728 नए प्रधानाध्यापक

 उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिले 5,728 नए प्रधानाध्यापक



पटना : राज्य के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5,728 नए प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित और अनुशंसित प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से एसएमएस के माध्यम से सभी नए प्रधानाध्यापकों को उनके पदस्थापन संबंधी सूचना भेजी गई।

शिक्षा विभाग के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु 5,728 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी। अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों द्वारा निर्धारित स्थान पर कराई गई। उसके बाद इन्हें प्रमंडल और जिला आवंटित किया गया। इसके लिए अभ्यर्थियों से तीन-तीन प्रमंडल तथा जिला का विकल्प लिया गया था। उसके बाद शिक्षा विभाग ने तय किया कि पदस्थापन के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों से उन्हें आवंटित जिला

के पांच-पांच प्रखंड विकल्प के रूप में लिए जाएं। इसके तहत राज्य सरकार के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय संस्थाओं द्वारा नियुक्त स्थानीय निकाय शिक्षक, जो प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी हैं, द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लागिन आइडी के माध्यम से आवंटित जिला के पांच-पांच प्रखंड के नाम विकल्प के रूप में भरे गए। इसी प्रकार सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षक, जो प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी हैं, द्वारा भी साफ्टवेयर के माध्यम से आवंटित जिला के पांच-पांच प्रखंड के नाम विकल्प के रूप में भरे गए।
Previous Post Next Post