बीएलओ की लापरवाही पर चुनाव आयोग हुआ सख्त
कटिहार, वरीय संवाददाता।
विधानसभा निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 16 बीएलओ पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर चल रहे पुनरीक्षण अभियान के तहत 25 जून से घर-घर जाकर एन्युमेरशन फॉर्म का वितरण, संग्रह और बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग का कार्य चल रहा है। हालांकि संबंधित 16 मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा इस कार्य में गंभीर शिथिलता बरती गई।
निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कई बार दूरभाष पर निर्देश देने के बावजूद, एन्युमेरशन फॉर्म
अपलोडिंग का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। इस अवहेलना को निर्वाचन जैसे संवेदनशील और समयबद्ध कार्य के प्रति घोर लापरवाही माना गया है। परिणामस्वरूप, राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित सभी 16 कर्मियों से स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए तत्काल प्रभाव से उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यालय को इस संबंध में त्वरित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश भी जारी किया गया है