2935 शिक्षक किस वर्ग और विषय के, विभाग को नहीं पता

 2935 शिक्षक किस वर्ग और विषय के, विभाग को नहीं पता




मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रमंडल के 2935 शिक्षक किस वर्ग और विषय के हैं, विभाग को पता नहीं है। बिना वर्ग और विषय के ही तिरहुत प्रमंडल में ये शिक्षक पदस्थापित हैं। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों के पदस्थापन की समीक्षा के दौरान यह सामने आया।

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेन्द्र नारायण ने इस संबंध में प्रमंडल के सभी

जिले के डीईओ से जवाब मांगा है। ऐसे शिक्षकों की संख्या मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक है। मुजफ्फरपुर में 1045 शिक्षक स्कूलों में पदस्थापित हैं, लेकिन वे किस विषय और कक्षा के हैं, यह रिकार्ड में नहीं है। इसी तरह प. चंपारण में 157, पूर्वी चंपारण में 666, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 453, वैशाली में 12 शिक्षकों के विषय और वर्ग से संबंधित जानकारी नहीं है
Previous Post Next Post