डीईओ ने शिक्षक से पूछा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर के प्राथमिक विद्यालय कुबौल के शिक्षक ओबैदुल को निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। ईमेल के माध्यम से शिक्षक को जवाब देने के लिए कहा
मुजफ्फरपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने पारू के प्राथमिक विद्यालय कुबौल के शिक्षक सह बीएलओ ओबैदुल को निर्वाचन के काम में उदासीनता बरतने पर स्पष्टीकरण पूछा है। डीईओ ने ईमेल के माध्यम से तत्काल इस मामले में शिक्षक से जवाब मांगा है। उन्होंने शिक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण काम में रुचि नहीं लेने पर स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।