2.53 लाख विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देने की मांग
राज्य के तकरीबन दो लाख ५३ हजार विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारण की मांग राज्य सरकार से स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने की है।
इस बाबत स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया है। इसके मुताबिक समस्थानिक इंडेक्स में वेतन निर्धारण नहीं होने से विशिष्ट शिक्षकों को आर्थिक क्षति तो हो ही रही है, उनकी वरीयता भी प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली, २०२३ में शिक्षकों को पे प्रोटेक्शन का लाभ प्रदान किया गया है, लेकिन सेवा निरंतरता के मामले में स्पष्ट निर्देश नहीं होने के कारण विशिष्ट शिक्षकों को आर्थिक क्षति हो रही है। ऐसे में सेवा निरंतरता के साथ समस्थानिक इंडेक्स में उनका वेतन रिर्धारण आवश्यक है