चयनित 5,971 प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग इसा माह
राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित ५,९७१ प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग चाल जून माह में ही हो जायेगी। पोस्टिंग ले लिये - प्रधानाध्यापकों का स्कूल आवंटन सॉफ्टवेयर से होगा।
इस बात की प्रबल संभावना है कि इन - प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग प्रदेश के नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी। पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग में जरूरी तैयारियां चल रही हैं। पोस्टिंग के साथ ही - चयनित प्रधानाध्यापकों की इंतजार की घड़ियां समाप्त हो जायेंगी। आपकों याद दिला दूं कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आधार
प उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद के लिए ६,०६१ अभ्यर्थी एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पद के लिए ३६,९४७ अभ्यथी चयनित हुए हैं। चयन के बाद चयनित प्रधानाध्यापकों की हुई काउंसलिंग में ६,०६१ अभ्यर्थियों में से ५,९७१ अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जिनकी अब पोस्टिंग होनी है।
इससे प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पद के लिए चयनित ३६,९४७ अभ्यर्थियों की पोस्टिंग की शिक्षा विभाग की तैयारी चल ही रही थी कि मामला न्यायालय पहुंच गया। इसके मद्देनजर न्यायालय से मामले के निष्पादन के बाद ही अब प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग होगी।