वीएसएस की अध्यक्ष ने एचएम पर लगाया मनमानी का आरोप

 वीएसएस की अध्यक्ष ने एचएम पर लगाया मनमानी का आरोप

प्रखंड के घीवहा पंचायत वार्ड-1 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला मकतब में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक के रवैए से विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुलेखा देवी आहत हैं। उन्होंने डीएम, डीईओ और बीईओ को डाक से आवेदन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में प्रभारी एचएम पर विद्यालय संचालन में मनमानी, शिक्षा समिति की बैठक नहीं बुलाने, मध्याह्न भोजन में तय मेनू का पालन नहीं करने और हर रविवार बच्चों को मौसमी फल की जगह  सिर्फ एक केला देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही विद्यालय विकास मद की राशि गबन करने की बात भी कही गई है।




सुलेखा देवी ने बताया कि विद्यालय में ध्वनि विस्तारक यंत्र, शुद्ध पेयजल और पंखों की कमी है। प्रभारी एचएम समय पर स्कूल नहीं आते। जब मन होता है, घर चले जाते हैं। फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि निकालने का भी आरोप लगाया गया है। अध्यक्ष के अनुसार प्रभारी के इस रवैए से बच्चे पढ़ाई और सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। विरोध करने पर, प्रभारी जातिसूचक गालियां देते हैं। 

छातापुर | प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बौआलाल मेहता टोला के प्रधानाध्यापक रघुनंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीईओ और बीईओ के आदेश पर हुई। रघुनंदन पर विद्यालय की शिक्षिका सुनीता कुमारी से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप है। साथ ही फोन पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। डीपीओ द्वारा कराई गई संयुक्त जांच में सभी आरोप सही पाए गए। जांच में यह भी सामने आया कि रघुनंदन कुमार ने पीएम पोषण योजना में अनियमितता की।

Previous Post Next Post