बिना विद्यालय गए ही जिले के 62 शिक्षकों ने बना दी फर्जी उपस्थिति

 बिना विद्यालय गए ही जिले के 62 शिक्षकों ने बना दी फर्जी उपस्थिति

जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर ई शिक्षाकोष पोर्टल बनाया गया है, ताकि विद्यालय पहुंचने तथा विद्यालय से निकलते समय शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकें। जिले में 62 ऐसे शिक्षक पाए गए हैं, जिन्होंने फर्जी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जिसको लेकर डीपीओ स्थापना द्वारा इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।



जारी पत्र के अनुसार ई-शिक्षा कोष एप पर शिक्षकों के प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने एवं विद्यालय से प्रस्थान का दर्ज की जाने वाली समयावधि तथा मोबाइल कैमरे द्वारा प्रविष्टि फोटो के सूक्ष्म जांच के क्रम में पाया गया कि कई कार्य

दिवसों को विद्यालय में बिना उपस्थिति के ही फर्जी ढंग से पूर्व से खीचें हुए फोटो के माध्यम ई-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज की जा रही है तथा कई दिवसों को मनमाने तरीके से उपस्थिति दर्ज ही नहीं की जा रही है।

निर्धारित समय के विपरीत उपस्थिति दर्ज की जा रही है। विद्यालय छोड़ते समय ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। जिससे परिलक्षित होता है कि आपके द्वारा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित हुए बिना ही फर्जी ढंग से उपस्थिति बनाकर या अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए विद्यालय उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है।

ब्रह्मपुर प्रखंड के 20 शिक्षक ने लगाई फर्जी उपस्थिति


पत्र के अनुसार ब्रह्मपुर प्रखंड के 20 शिक्षक ने फर्जी उपस्थिति लगाई है। जिमसें मध्य विद्यालय देक्कुली के अखिलेश यादव, मदन राम, ऋतु ओझा, मवि ब्रह्मपुर के नागेन्द्र कुमार सिंह व आरती कुमारी, उर्दू मवि ब्रह्मपुर के मनसुर अहमद, अनवर अली, मो. ईदरिस खॉ, शीतल कुमारी, मो. शमीम, नवसृजित प्रावि के जयप्रकाश शर्मा, बीएन उवि ब्रह्मपुर के मसउद आलम, मो० खालिद जमो, प्रेम कुमार शर्मा, मवि पूरवा के मंजु कुमारी राय, नजमा खातुन, नवरैशा खातुन, प्रकाश कुमार, रानी कुमारी, व प्रावि दुबौली के मो० बरदुल होदा शामिल हैं।

नावानगर के 12 शिक्षकों ने बना दी फर्जी उपस्थिति


मवि मनहथा की कुमारी पिंकी, कमलेश कुमार, छतू प्रसाद, अजय कुमार, मवि विश्वान के राजन शुक्ला, चन्द्रशेखर कुमार, शशि कान्त पाठक, मवि दवनपुरा के राजीव रंजन कुमार गुप्ता, मधु, चन्द्रशेखर ओझा, कुमारी नमीता, मवि अतिमी की कौल देवी आदि शामिल हैं।

फर्जी उपस्थिति में सिमरी प्रखंड के 12 शिक्षक शामिल


दिनेश कुमार सिंह, मवि दियों परमेश्वर, शिव कुमार, मवि बड़का कला दिया, मवि परमानपुर की साक्षी राय, रूबी कुमारी, कुमारी शमया परवीन, ज्योति कुमारी, फौजिया परवीन, उषा कुमारी, उवि धनंजयपुर के सुरेश कुमार, सुरभि सौरव, सुमन राय व सरोज कुमारी शामिल हैं।

राजपुर प्रखंड के 18 शिक्षकों ने बनाई फर्जी उपस्थिति


उमवि अकबरपुर के सहदेव राम, राकेश मणी त्रिपाठी, रजनी, मो. शाजीद अली अंसारी, ब्रजेश कुमार, मवि बसही के काली किनकर पाण्डेय, मधु शर्मा, अजरा फातमा, कमवि भगवानपुर के सुलेखा कुमारी, प्रावि हुदरही की दीपमाला कुमारी, प्रावि भिखनपुर की प्रियंका कुमारी, प्रावि तानपुर की छाया देवी, प्रावि ताजपुर के अशोक कुमार राम, प्रावि सिताबपुर के अजीत कुमार पासवान, प्रावि सिताबपुर के शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रावि खानपुर के सरोज कुमार पाण्डेय, मवि भरखरा के अजीज अखतर व मवि ककरियो के मनोज कुमार शामिल हैं।
Previous Post Next Post