4000 शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू, ओटीपी में देरी
जिले में वर्षों से एक ही स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीईओ स्तर से स्कूल आवंटन किया जा रहा है। हालांकि ओटीपी में आ रही दिक्कत के कारण प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो गई है। डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि जिन शिक्षकों को पहले ही विभाग द्वारा जिला आवंटित किया जा चुका है, उनके स्कूल का आवंटन शुरू हो गया है। अब तक 100 से अधिक शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जा चुका है। जिले में कुल 4000 शिक्षकों का ट्रांसफर और स्कूल आवंटन होना है। शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में भेजा जा रहा है, जिसे उन्होंने ट्रांसफर के लिए च्वाइस के रूप में चिन्हित किया था।
जिले में 4000 से अधिक शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग के लिए आवेदन किया था। उसी के आधार पर पूर्वी चंपारण के स्कूलों में पोस्टिंग की जा रही है। पोस्टिंग के नियम के अनुसार, शिक्षकों ने संबंधित प्रखंड या नगर इकाई के 10 स्कूलों को चॉइस के रूप में चुना था। ट्रांसफर उन्हीं विकल्पों के आधार पर किया जा रहा है। शिक्षा विभाग पटना द्वारा डीईओ ऑफिस को भेजी गई सूची में शिक्षकों का नाम नहीं दिखता। वेबसाइट पर केवल विषय और शिक्षक की श्रेणी दिखाई जाती है। वेबसाइट पर एक-एक शिक्षक का विवरण क्रमवार दिखता है। जब किसी शिक्षक की पोस्टिंग हो जाती है, तभी अगला विवरण वेबसाइट पर दिखता है।
