लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं को चिह्नित कर किया जाएगा चयनमुक्त

 लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं को चिह्नित कर किया जाएगा चयनमुक्त



आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण अब फेसियल रिकग्निशन सिस्टम के जरिए किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की। बैठक में उप विकास आयुक्त सारा असरफ भी मौजूद थीं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ और एलएस से पोषण ट्रैकर पर दर्ज लाभार्थियों के एफआरएस की स्थिति की समीक्षा की। जिसमें पाया कि अब तक 50% से भी कम लाभार्थियों का एफआरएस हुआ है। डीएम ने निर्देश दिया कि सात दिनों के भीतर सभी लाभार्थियों का

शत-प्रतिशत एफआरएस पूरा किया जाए। जिन सेविकाओं ने अब तक एफआरएस का कार्य नहीं किया है या लापरवाही बरती है, उन्हें चिन्हित कर चयनमुक्त किया जाएगा। जिन एलएस के सेक्टर में एफआरएस की स्थिति खराब है, उनके खिलाफ भी चयनमुक्ति की जाएगी। की अनुशंसा की  जिलाधिकारी ने कहा कि जून माह में मिलने वाला टीएचआर केवल उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा। जिनका एफआरएस पूरा होगा। इसके लिए सेक्टर और पोषक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा। आईसीडीएस डीपीओ को निर्देश दिया गया कि जो परियोजना पदाधिकारी समय पर एफआरएस पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दें।
Previous Post Next Post