4 शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब

 4 शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब



बीईओ मनोज मिश्रा ने बताया कि + 2 उच्च विद्यालय जमदाहा में निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सहित 4 शिक्षक अनुपस्थित थे। जो निरीक्षण के थोड़ी देर बाद वापस स्कूल लौट आए। फिलहाल सभी का हाजिरी काटा गया है। शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी अनुपस्थित शिक्षकों को शो कॉज किया जाएगा।

लिए सरकार जहां एक ओर शिक्षकों की बहाली कर रही, वहीं दूसरी ओर स्कूलों में जरूरी संसाधन भी उपलब्ध करा रही। वहीं अधिकारियों द्वारा भी लगातार विभिन्न स्कूलों के पठन-पाठन सहित शिक्षकों के स्कूल में उपस्थिति का निरीक्षण किया जाता है।


अधिकारियों की सख्ती के बाद भी कई स्कूल में शिक्षक उपस्थिति बनाकर स्कूल से गायब रहते हैं। हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब रहने का मामला शुक्रवार को कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय जमदाहा में सामने आया जहां हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब होने की सूचना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर कटोरिया बीईओ मनोज मिश्रा ने उक्त स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान +2 हाई स्कूल जमदाहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, सहायक शिक्षक शशिकांत सिंह, शिक्षिका नूतन कुमारी एवं पूजा कुमारी सहित स्कूल में टैग एनपीएस कनचपरा के प्रभारी

प्रधानाध्यापक हीरालाल कुमार अनुपस्थित पाए गए। उपरोक्त पांचों हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब थे। पांचों स्कूल में हाजिरी बनाकर घुमने निकल गये थे। इधर बीईओ के निरीक्षण की खबर मिलते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक थोड़ी देर बाद एक-एक कर स्कूल लौटे। जहां बीईओ द्वारा सभी को फटकार लगाते हुए कड़ी हिदायत दी गयी।
Previous Post Next Post