पटना. पटना जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के शत प्रतिशत बच्चों का ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार आइडी) बनाने के लिए 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा में जिले के 75 प्रतिशत बच्चों की अपार आइडी बनायी गयी है. वहीं जिले के 35 प्रतिशत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आइडी बना दी गयी है. जिले में सबसे अधिक दनियावां में 93 प्रतिशत, बेलछी में
87 प्रतिशत, अथमलगोला में 84 प्रतिशत, बिक्रम में 79 प्रतिशत और बिहटा में 78 विद्यार्थियों की अपार आइडी बन गयी है. वहीं पटना सदर में सबसे कम 65% की ही अपार आइडी तैयार की गयी है. अब तक जिले में कुल 4,62,254 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयार की गयी है. जिले के कुल 10,15,000 विद्यार्थियों की अपार आइडी तैयारी की जानी है. 3023 ऐसे विद्यार्थियों को चिह्नित किया गया है, जिनका नामांकन सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में है. ऐसे विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
