निलंबन अवधि में शिक्षिका ने यूपी से बना ली हाजिरी

 निलंबन अवधि में शिक्षिका ने यूपी से बना ली हाजिरी

पीपराकोठी। कोटवा के यूएमएस अहिरौलिया स्कूल की शक्षिका निलंबन अवधि के दौरान कार्यरत कार्यालय बीआरसी पीपराकोठी से फरार रहने का आरोप लगाया गया है। ई शक्षिा कोष पर मार्क ऑन ड्यूटी का आंकड़ा निकाला गया तो वह उसके घर यूपी का लोकेशन बताया।



मामले को लेकर कोटवा के सत्यम कुमार ने प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। बताया गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय की अध्यापिका बबिता यादव को स्कूल के हेडमास्टर के

** यूएमएस अहिरौलिया स्कूल का मामला

** बीआरसी पीपराकोठी से फरार रहने का है आरोप

साथ विवाद को लेकर विभाग ने 22 फरवरी को निलंबित कर दिया। और निलंबन अवधि में बीआरसी पीपराकोठी शक्षिका का मुख्यालय बनाया गया। परंतु उनके वहां से गायब हो कर घर यूपी से ई शक्षिा कोष पर हाजरी बनाने का आरोप लगाया गया है।
Previous Post Next Post