राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : राज्य के हर प्रखंड में एक डिग्री कालेज की स्थापना के लिए सरकार ने जमीन चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट में प्रखंड मुख्यालयों में 350 डिग्री कालेजों की स्थापना का प्रविधान किया है। इसके आलोक में अब शिक्षा विभाग द्वारा जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। प्रविधान के मुताबिक डिग्री कालेज की स्थापना के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम पांच एकड़ एवं शहरी क्षेत्र में कम-से-कम 2.5 एकड़ भूमि चाहिए।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के वैसे प्रखंड जहां अंगीभूत डिग्री कालेज नहीं हैं, उन प्रखंडों में अंगीभूत डिग्री कालेजों के लिए भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग द्वारा अंगीभूत डिग्री कालेज के लिए सभी जिलों के समाहर्ता को निर्देश दिया गया है। यह निर्देश शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट में राज्य के उन प्रखंडों के में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री महाविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई है, जहां पूर्व से अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय संचालित या प्रस्तावित नहीं हैं। इसके मद्देनजर सभी जिलों के समाहर्ता को शिक्षा विभाग ने उन प्रखंडों की सूची भेजी है, जहां पूर्व से अंगीभूत कालेज स्थापित या प्रस्तावित नहीं हैं। उन प्रखंडों में डिग्री कालेज की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित कर शिक्षा विभाग ने समाहर्त्ताओं से रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि चिन्हित की जाने वाली भूमि यथासंभव सरकारी हो या विद्यालय व प्रशिक्षण महाविद्यालयों की हो। चिन्हित भूमि आवागमन की सुविधा से युक्त हो। चिन्हित भूमि का आकार चौकोर हो तथा लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात यथासंभव 1:2 अथवा 1:3 के समानुपातिक हो।
Post a Comment