अधिकारियों और शिक्षकों की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

 अधिकारियों और शिक्षकों की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग


पटना। सरकारी स्कूलों के इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित पोर्टल के उपयोग के लिए अधिकारियों एवं शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी ।



यह ट्रेनिंग उन्हें 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे से ऑनलाइन मिलेगी। ऑनलाइन ट्रेनिंग से संबंधित लिंक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव के हस्ताक्षर से राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को जारी किये गये हैं। इसके मुताबिक ऑनलाइन ट्रेनिंग में सभी जिलों के जिला गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक, जिला एमआईएस प्रभारी, प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक शामिल होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिये गये हैं।

Previous Post Next Post